premaram siyag लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
premaram siyag लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 14 मई 2018

BHAGAT SINGH GATE शहीद भगतसिंह गेट


लाहौर ,पाकिस्तान में शहीद भगतसिंह गेट बनकर तैयार हो गया।1947से पहले आजादी की लड़ाई लड़ने वाले क्रांतिकारी दोनों देशों की साझा विरासत है।आजादी के परवानो को सम्मान देना हर किसी के बूते की बात नहीं है।
आज दो खबरे साथ मिली।दुसरीं खबर राणा प्रताप की थी।दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास राणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया गया व साथ मे चरमपंथी संगठन बजरंग दल ने अकबर रोड़ के दिशा सूचक पर राणा प्रताप रोड़ का लेबल चिपका दिया।

क्योंकि मैं किसान हूँ....

क्योंकि मैं किसान हूँ....
देश का प्रधानसेवक सिर्फ झूठ का झंडाबरदार बनकर रह जाये व राजस्थान की मुख्यमंत्री जय जय राजस्थान करके माल बटोरने में लग जाये और मुख्य विपक्षी संकट ग्रस्त प्रजाति का अल्पविकसित प्राणी दृश्य से ही गायब हो जाये तो खुद किसान को कौम व देश के लिए सड़क पर उतरना पड़ता है।सब मिलकर देश को लूट रहे है और एक मैं हूँ बिना सर्दी,गर्मी,बरसात की परवाह किये अध् नंगे बदन से रात दिन अपने पुरुषार्थ में लगा हुआ हूँ।क्योंकि मैं किसान हूँ।

उठने से पहले क्यों लड़खड़ा जाती है राजस्थान की बहुजन राजनीति?

उठने से पहले क्यों लड़खड़ा जाती है राजस्थान की बहुजन राजनीति?

पिछले दिनों मैंने तीसरे मोर्चे को लेकर 5-7लेख लिखे थे जिसमें मुझे भरपूर गालियां मिली थी।आलोचना करने का व अपना मत व्यक्त करने का अधिकार सबको है लेकिन संवैधानिक मर्यादा भूलकर व्यक्तिगत आरोप/लांछन लगाना व अमर्यादित भाषा का उपयोग करने का अधिकार किसी को भी नहीं था फिर भी मैंने इन हरकतों को नजर अंदाज करने की कोशिश की थी!मैं एक कलमकार हूँ और मेरा फर्ज बनता है कि मैं सत्य का आईना बना रहूँ।