Narcissist ( आत्मकामी ) का चरित्र-चित्रण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Narcissist ( आत्मकामी ) का चरित्र-चित्रण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

Narcissist ( आत्मकामी ) का चरित्र-चित्रण


Narcissist ( आत्मकामी ) का चरित्र-चित्रण
---------------------------------------------------
वक़्त, बेवक़्त, हर वक़्त, यहां भी, वहां भी, कहीं भी, जहां भी हो वहीं पर उछल-उछल कर खुद ही ख़ुद की तारीफ़ की डुगडुगी जोर-शोर से बजाते रहना, ख़ुद को करिश्माई शख्सियत घोषित करना, आत्मस्तुति का राग अलापते रहना, बेशर्मी की हद तक खुद की विरुदावलियां गाते रहना, देश-काल की नज़ाकत की अनदेखी कर खुद के बारे में गढ़ी हुई कहानियाँ कहते रहना, स्व-केंद्रित प्रवृत्ति का पुरज़ोर पोषण करना---ये कुछ ख़ास खूबियाँ होती हैं, आत्ममोह ( Narcissism ) का शिकार बन चुके शख्स की। मनोवैज्ञानिक ऐसे मनोरोगी को नारसिस्ट / आत्मकामी की संज्ञा देते हैं। मनोविकार से ग्रसित ऐसा शख्स खुद की प्रशंसा करने, अपने मुंह मिंया मिठ्ठू बनने, अपने मन की बात लोगों को ज़बरदस्ती सुनाने और दूसरों को धकियाकर खुद को प्रमोट करने का मौका तलाशते रहता है। वह यह नहीं जानता कि ऐसा करके वह उपहास का पात्र बनता जा रहा है।