इंदिरा गांधी की हत्या लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
इंदिरा गांधी की हत्या लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 24 मई 2018

सिक्खों के कत्लेआम,इंदिरा गांधी की हत्या 1984


31अक्टूबर1984
समय 11.00am
भारत सरकार की तरफ से विदेशों में स्थित दूतावासों व उच्चायोगों में एक टेलीफेक्स भेजा गया जिसमें लिखा था इंदिरा गांधी पर दो सिक्खों व एक मोने आदमी ने अटैक कर दिया।इसका दावा अजमेरा सिंह रंधावा ने अपनी पुस्तक "1984 विसाहघात - नंगा सच"में किया है।पंजाब व हरियाणा हाइकोर्ट के पूर्व जस्टिस श्री आर एस नरुला ने नानावटी कमीशन जो कि 8मई2000 को सिख दंगों की जांच के लिए एक अध्यादेश द्वारा नियुक्त किया गया था, अपनी 30 प्रश्नों की प्रश्नावली में सब से प्रथम प्रश्न भी यही पूछा गया था कि वो तीसरा मोना आदमी कौन था?लेकिन उसका पता किसी को नहीं चल पाया।