बहुजन राजनीति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बहुजन राजनीति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 16 मई 2018

धरातल पर गठबंधन


भीम आर्मी वालों नजर घुमाओ!तथाकथित दलित ब्राह्मणों के घरों की गंदगी साफ करके हाथ जोड़कर खड़ा रहता है कि जो मिल जाये वो ही मुकद्दर है और किसानों के खेत मे सहयोगी बनकर हफ्तावसूली कर रहा है!ब्राह्मणवादी व्यवस्था के गुलाम हमारे यहां भी है तो तथाकथित हिन्दू आपके यहाँ भी है।अगर ओबीसी/एस सी/एस टी को एकजुट चाहते हो तो दलित-दलित खेलने के बजाय किसान कौमों के साथ सामंजस्य बैठाओ👌

लोकतंत्र पर थूकता ब्राह्मणवाद!


लोकतंत्र पर थूकता ब्राह्मणवाद!
दो अप्रैल के भारत बंद में 17दलितों की हत्या कर दी गई और पंडित परशुराम की जयंती पर थानेदार ने हथियार न लहराने को बोला तो पहले तो उसके साथ बदतमीजी की गई व बाद में खुद एसपी साहब की मौजूदगी में माफी मंगवाई गई।ज्ञात रहे राजस्थान में सिर्फ 5%ब्राह्मण है!परंपरागत आरक्षण इस देश को खा रहा है या संवैधानिक आरक्षण खा रहा है आप खुद विश्लेषण कीजिये।
अगर थानेदार माफी नहीं मांगता तो ब्राह्मण आईजी उसको परेशान करते!ब्राह्मण महासभा का ब्राह्मण वकील झूठे इल्जाम लगाकर मुकदमा करता और ब्राह्मण जज उसको सजा देता और ब्राह्मण मंत्री उसको नौकरी से बर्खास्त करता!

सोमवार, 14 मई 2018

उठने से पहले क्यों लड़खड़ा जाती है राजस्थान की बहुजन राजनीति?

उठने से पहले क्यों लड़खड़ा जाती है राजस्थान की बहुजन राजनीति?

पिछले दिनों मैंने तीसरे मोर्चे को लेकर 5-7लेख लिखे थे जिसमें मुझे भरपूर गालियां मिली थी।आलोचना करने का व अपना मत व्यक्त करने का अधिकार सबको है लेकिन संवैधानिक मर्यादा भूलकर व्यक्तिगत आरोप/लांछन लगाना व अमर्यादित भाषा का उपयोग करने का अधिकार किसी को भी नहीं था फिर भी मैंने इन हरकतों को नजर अंदाज करने की कोशिश की थी!मैं एक कलमकार हूँ और मेरा फर्ज बनता है कि मैं सत्य का आईना बना रहूँ।