उन अभिभावकों के लिए जो मुर्गी को दबाकर अंडा निकालना चाहते है व उन बच्चों के लिए जो मां बाप की महत्वकाक्षांओं की पूर्ति करने की कोशिश में अपना जीवन जवानी की दहलीज पर आते-आते ही पूरा कर लेते है।
पिता बेटे को डॉक्टर बनाना चाहता था।
बेटा इतना मेधावी नहीं था कि NEET क्लियर कर लेता।
इसलिए दलालों से MBBS की सीट खरीदने का जुगाड़ किया ।